मण्डलायुक्त ने कोलासियम विजेताओ को पुरस्कृत किया

लखनऊ।मण्डलायुक्त  मुकेश कुमार मेश्राम ने भारतीय ओलम्पिक  संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर डॉ पारितोष पटेल, कबडडी  कोच बृजेन्द्र पाल सिंह, एव  लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज द्वारा आयोजित के.डी.सिंह बाबू स्टडियम में कोला ेसियम 2019 के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों मे 800 मी० ब्वॉयज अंडर-19, 800मी० गल्र्स अंडर-19, शॉट पुट अंडर-19 गल्र्स, शॉट पुट ब्वॉयज, लॉन्ग जम्प अंडर-19 ब्वॉयज और लॉन्ग जम्प अंडर-19 गल्र्स के विजेता और उपविजेता शामिल थे।
      इसक  अतिरिक्त शॉटपुट-अंडर-14 1⁄4ब्वॉयज1⁄2 में एल.पी.सी. आम ्रपाली योजना के अखण्ड प्रताप प्रथम, एल.पी.सी. गा ेमती नगर के संजय द्वितीय तथा प्रभात सिंह एल.पी.एस. माधोगंज के तृतीय स्थान व शॉटपुट अंडर-14 1⁄4गल्र्स1⁄2 मे ं एल.पी.एस. आनंद नगर की सुचिता वर्मा प्रथम, एल.पी.एस. वृन्दावन की अंशिका द्वितीय तथा एल.पी.सी. बी-ब्लॉक की सृष्टि यादव तृतीय स्थान व टिंपल जम्प अंडर-19 1⁄4गल्र्स1⁄2 में एल.पी.सी. सहारा स्ट ेट की फरवा रिजवी प्रथम, एल.पी.सी. गोमती नगर की सुचिता द्वितीय तथा सृष्टि राय एल.पी.सी. ए-ब्लॉक तृतीय व हाई जम्प अंडर-14 1⁄4ब्वॉयज1⁄2 में एल.पी.एस. वृन्दावन क आर्यन राना प्रथम, एल.पी.सी. गोमती नगर के यश द्वितीय और एल.पी.सी. बी-ब्लॉक के सौरभ कुमार मिश्रा तृतीय स्थान तथा 3000 मी० रेस अ ंडर-19 1⁄4ब्वॉयज1⁄2 में सेठ एम आर जयपुरिया के आयुष पाण्डे प्रथम, एल.पी.सी ए-ब्लॉक के हर्ष श्रीवास्तव द्वितीय तथा एल. पी. सी. गा ेमती नगर के धीरज क ुमार तृतीय स्थान को भी सम्मानित किया गया ।


    इस अवसर पर संस्थापक डॉ एस पी सिंह, एम एल सी कान्ति सिंह, डायरेक्टर नेहा सिंह, प्रधानाचार्या किरन मिश्रा, मीना तिवारी और ज्ञानेंद्र कुमार के अतिरिक्त सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।