लखनऊ। सरोजनी नगर के अलीनगर सुनहरा मानस नगर स्थित मानव धर्म मंदिर के वस्त्र बैंक में शनिवार को वस्त्र दान करने वालो की भीड़ उमड़ी। संस्थापक रामानंद सैनी ने बताया कि जाड़ा शुरू होते ही गरीबों के मसीहा हमारे वस्त्र बैंक में कपड़ा देने के लिए आने लगते हैं। जिन्हें समिति के लोग रात को सड़क पर खुले में सो रहे लोगों को, जुग्गी झोपड़ी में सो रहे लोगों को, रिक्सा वालों और गरीब मजदूरों को बांटने का काम करते है।समिति के योगगुरु कृष्णदत्त मिश्रा,समाजसेवी अलोक मिश्रा, डॉ प्राची गुप्ता,डॉ आर के श्रीवास्तव,मंजू सैनी,टी वी आर्टिस्ट राजकुमार और पंकज कुमार पांडेय आदि लोग प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभाते है।
मानव धर्म मंदिर के वस्त्र बैंक में हुआ वस्त्र दान