लटकता मिला युवक का शव

ग्राम पडरिया मजरा भरावन थाना अतरौली जनपद हरदोई हालपता पायनियर क्लासेज अम्बिका मार्केट आईटी चौराहा लखनऊ निवासी  सलिल कुमार शुक्ला बताया कि अपनी पायनियर क्लासेज की देखभाल करने के लिये अम्बुज तिवारी 20 वर्ष पुत्र सुनील तिवारी निवासी ग्राम भरवारा थाना अतरौली जनपद हरदोई को रखा था, जो पायनियर क्लासेज में ही रहता था। सलिल कुमार शुक्ला ने शाम के समय कई बार अम्बुज तिवारी को फोन किया, परन्तु जब अम्बुज तिवारी का फोन नहीं उठा, तो समय करीब 11:00 बजे सलिल कुमार शुक्ला अपने कोचिंग पर वापस आये। वापस आने पर सलिल कुमार शुक्ला ने जब अम्बुज तिवारी को तलाश किया तो वह नही ंमिला, इस पर जब उन्होंने क्लासेस के पीछे जाकर खिड़की से देखा, तो अम्बुज तिवारी का शव छोटे क्लास रूम में छत की फारसिलिंग में लगी लोहे की रॉड से गमछे के फंदे से लटक रहा था। वहीं परिजनों का आरोप कि कुछ दिन पहले पायनियर कोचिंग संचालक ने अंबुज  पर एक लाख रुपये चोरी का इल्जाम लगाते हुए मारा पीटा था उसके साथ ही पुलिस को सौंपने की धमकी भी दी थी। जिसके चलते भाई बहुत डरा सहमा था। आरोप है कि मारने पीटने के बाद उसके शव को फंखे से लटका दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अविवाहित था। फिलहाल मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।