लखनऊ। चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। युवक नीरज तिवारी निवासी ग्राम सकता पोस्ट पवारी कला थाना हलिया जिला मिर्जापुर का रहने वाला है। जो आज चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो से मटियारी जा रहे थे। तभी उनका बैग ऑटो में छूट गया था। सूचना मिलते ही तुरन्त चौकी प्रभारी राम सुधार यादव व ट्रैफिक आरक्षी इसरार अहमद ने ऑटो को ढूंढते हुए बैग को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि बैग में एटीम कॉर्ड ,पेन कॉर्ड, आधार कॉर्ड व कुछ नगद पैसे थे व अन्य जरूरी कागजात भी थे। बैग को ढूढ कर नीरज तिवारी को दिया जिस को पाकर नीरज तिवारी ने आलमबाग पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद किया।
लखनऊ पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल