लहूलुहान युवक का शव कमरे की फर्स पर पड़ा मिला 






कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले व मोटर बाइंडिंग का काम करने वाले युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह मकान के कमरे में फर्स पर पड़ा मिला । सुबह सो कर उठी पत्नी ने पति को फर्स पर पड़ा देख चीख पुकार कर रोने लगी । रोने की आवाज सुन एकत्र हुए पड़ोसियों ने मामले कि जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही मृतक के बहन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मृतक की पत्नी व सालों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ व मामले की जांच में जुटी है ।

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विजयनगर चौकी अंतर्गत नारायणपुरी में मोहल्ले रहने वाले व मोटर बाइंडिंग का काम करने वाले 35 वर्षीय रवि प्रकाश पुत्र स्वo शिवकरन का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के कमरे की फर्स पर पड़ा मिला । शुक्रवार सुबह सो कर उठी पत्नी नीलम ने पति का खून से लथपथ पड़ा शव देख चीख-चीख कर रोने लगी । रोने की आवाज सुन कर एकत्र हुए पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।  पुलिस की माने तो मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे और मुंह से खून निकला रहा था । मृतक रवि ने ग्रे रंग की टी-शर्ट व लाल रंग का लोवर पहन रखी थी । प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर का कहना था कि मामला संदिग्ध है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पस्ट होगा ।