कुछ समय समाज के लिए देने से दूर होती है काफी बीमारिया----रामानंद सैनी

लखनऊ।आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की इतनी कमी हो गई है कि लोग यह कहते हुए अक्सर सुने जाते भाई पैसा ले लो लेकिन समय न मांगो, हर आदमी व्यस्त है सिर्फ पैसा कमाने के लिए वह नाते रिश्तेदारी, दोस्ती और घर परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाता है शायद यही कारण है कि वह चिड़चिड़ा हो गया है, उसके ब्लड प्रेशर बढ़ गया है और शुगर का लेवल बढ़ गया है।


      आज का युवा वर्ग यही नहीं जानता है कि उसे कितने पैसे की जरूरत है वह दिन रात मेहनत करता है और परेशान रहता है। अपनी अति व्यस्त जीवन शैली के कारण आदमी सही समय पर खाना भी नहीं खा पाता है। उक्त विचार प्रकट करते हुए मानव धर्म मन्दिर के अध्यक्ष एवं संस्थापक रामानन्द सैनी ने कहा कि यदि खुश रहना है, बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हो तो कुछ समय परिवार के साथ विताओ, कुछ समय समाज सेवा में लगाओ और कुछ समय भगवान की सेवा यानी माता पिता के की सेवा में खर्च करो।  अपनी खुशी के लिए व्यस्त रहो मस्त रहो लेकिन व्यस्तता का मतलब यह नहीं है कि पैसा कमाने में व्यस्त रहो। श्री सैनी का कहना है कि अपना काम करते हुए गरीब मजदूरों और किसानों तथा उनके परिवार के लिए भी कुछ समय निकालो तो आपका जीवन सुखमय हो जायेगा।