लखनऊ। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार शाम को राजाजीपुरम स्थित कोठारी बंधु स्मृतिका पर दीप जलाकर राम जन्मभूमि आंदोलन में प्राणों की आहुति देने वाले कारसेवकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में पुलिस की गोलियों का शिकार हुये शरद कोठारी और राम कोठारी की स्मृति में विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने ही अपने प्रयासों से इस स्मृतिका का निर्माण 1998 में करवाया था। इस मौके पर पार्षद साधना वर्मा,सौरभ श्रीवास्तव, सोमेंद्र पांडेय,वैभव बाजपेयी,राजेश मिश्रा,अजय सोनी,तेजभान सिंह,अरविंद मिश्रा, शिवेंद्र कुमार,मनोज तिवारी सहित अन्य अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दीप जलाकर कोठारी बंधुओं को श्रद्धांजलि दी।