लखनऊ। कोल्ड स्टोर से कस्टम् विभाग की टीम ने 5 करोड़ से अधिक मूल्य का पाकिस्तानी छूहारा और वियतनामी तथा इंडोनेशिया मूल्य की सुपारी और काली मिर्च ज़ब्त की है।
सीमा शुल्क ( उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड) के अंतर्गत आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के निर्देश और नियंत्रण में चलाए जा रहे विशेष अभियान की सबसे बड़ी कार्यवाही में उपायुक्त चंचल कुमार तिवारी के नेतृत्व में तालकटोरा स्थित एक गोदाम में पूर्व सूचना के आधार पर छापा मार कर 5 करोड़ से अधिक मूल्य का पाकिस्तानी छूहारा और वियतनामी तथा इंडोनेशिया मूल्य की सुपारी को ज़ब्त किया है।३६ घंटे तक चले इस मैराथन सर्च ऑपरेशन की पृष्ठभूमि तीन दिन पूर्व ही बन गई थी जब कस्टम्स की टीम ने एक के बाद एक कई ट्रक तस्करी के अवैध सामान ले जाते हुए पकड़े गए थे। इस सर्च आपरेशन को *संहार* नाम दिया गया था।
श्री तिवारी के नेतृत्व में राजेश शर्मा , शैलेश श्रीवास्तव और निरीक्षक शिवम् बाजपेई, राकेश कुमार पांडेय ,टी पी मौर्य, कपूर सिंह, शैलेश, रितेश श्रीवास्तव, नागेंद्र, गौरव पटेल, अभिषेक यादव तथा हवलदार राजेश यादव, ओम् शंकर, लवकुश, वेद यादव, हरीश, बी. आर. गुरुंग, नेम बहादुर आदि सहयोगी भी शामिल थे।
कोल्ड स्टोरेज पर कस्टम विभाग का छापा, पाँच करोड़ का सामान जब्त किया