खुद भी रखे अपना ख्याल,पुलिस हमेशा है आपके साथ-------ए डी जी

लखनऊ। व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर शनिवार को एडीजी जोन सत्य नरायन साबत से उ.प्र.अपना व्यापार मँडल का एक प्रतिनिधि मँडल  मिला।वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि प्रदेश मे व्यापारियों के साथ हो रही लूट जैसी घटनाओं के साथ ही निरालानगर मे व्यापारी के साथ जो घटना घटित हुई उस पर चिंता प्रकट की गई।


       इस अवसर पर सँस्थापक शिव बहादुर पटेल ने कहा कि व्यापारी पुलिस का सामजस्य अगर बना रहे तो ऐसी घटनाओं पर काफी हद तक अँकुश लगाया जा सकता है।एडीजी ने कहा कि जो व्यापारी वाकई जरूरतमँद है उन्हें शस्त्र लाइसेंस मिलना चाहिए।हर थानाध्यक्ष माह मे एक बार व्यापार मँडल अध्यछो के साथ बैठक आयोजित करें।


    श्री सावंत ने स्वयं पुलिस अधीक्षक और व्यापारियों के साथ तिमाही बैठक करने का आश्वासन दिया और कहा कि बाजारों मे व्यापार मँडल अध्यक्ष ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य करे तथा व्यापारी आपसी सामजंस्य से गार्ड की तैनाती सुनिश्चित कर ले। जिससे व्यापारियों के साथ होने वाली घटनाओं पर काफी हद तक अँकुश लगाया जा सकता है।


       इस मौके पर एक 7 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया।एडीजी ने कहा कि व्यापारियो का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसा जो करेगा उसे दण्डित भी किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थापक शिव बहादुर कटियार,प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रवक्ता अजय यादव,फरीद अहमद, इस्लाम ,सुरज यादव  अजीत प्रताप आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ थे ।