कप्तानगंज में युवक ने की आत्महत्या

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलहनी गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज निषाद पुत्र मंजू निषाद ने किसी बात से नाराज होकर सोमवार की देर शाम को लगभग छह बजे अपनी मड़ई में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बाद जब स्वजनों ने मड़ई में उक्त युवक का शव फंदे से लटकता देखा तो सन्न रह गए। परिजनों की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।