उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार प्रचीता ( 42) पुत्र रमाशंकर निवासी कानामऊ थाना खुरहन जनपद जौनपुर पारा के बादलखेड़ा नई बस्ती मे परिजनो के साथ रहकर शहीद पथ स्थिति यूपी 112 के मुख्यालय पर तैनात है | मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध अवस्था मे कमरे मे लगे पंखे से रबड़ की स्कीपिंग रस्क सहारे शव लटकता मिला | कमरे मे शव लटकता देख पत्नी माया देवी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा कमरे मे शव तीन दिन पुराना लटकना बताया जा रहा है | पत्नी माया देवी के मुताबिक दरोगा शुक्रवार से छुट्टी पर थे | देर रात खाना खाने के बाद वह कमरा अंन्दर से बन्द करके सो गये | जिसके बाद वह कमरे से बाहर नही निकले | मंगलवार दोपहर माया देवी ने खिड़की का पर्दा उठाकर देखा तो पति को फाँसी के फँन्दे से लटकता पाया जिसके बाद माया देवी ने इसकी जानकारी युपी 112 पुलिस को दी गई | ब्रजेश कुमार तीन भाई है | ब्रजेश पति माया देवी , बेटा वैभव (12)बेटी प्रिया (16 )के साथ रहकर नौकरी कर रहे थे | मामले की जानकारी पर इस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह द्वारा मौत का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है |
कण्ट्रोल रूम में तैनात दारोगा ने की आत्महत्या