कलियुग में राम की कथा विशेष फलदायिनी है

लखनऊ।राजाजीपुरम के पं. राम प्रसाद विस्मिल कथा पार्क सेक्टर बारह में हो रही राम कथा का गुणगान करते हुए कथावाचक पं. राधा कृष्ण शुक्ल ने कहा कि भगवान सभी की मदद करते हैं |अहिल्या को मोक्ष प्रदान किया |कलियुग में राम की कथा विशेष फलदायिनी है |आयोजक शिवाकान्त त्रिपाठी अध्यक्ष उ. प्र. जन कल्याण समिति ने बताया कि कथा 24 नवंबर तक चले गी |