कलश यात्रा के साथ शुरु हुई श्रीमद्भागवत कथा

 



लखनऊ।राजाजीपुरम में श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ बुद्धवार को कलश यात्रा निकाल कर किया गया ।कथा में बनारस से पधारे आचार्य पंडित सुशील द्विवेदी शास्त्री के मुखारबिंद से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा के ज़रिए लोगो को भक्ति धारा का रसपान कराएंगे । कलश यात्रा रानीलष्मी बाई पार्क बी ब्लॉक से प्रारंभ होकर ब्रह्मदेव मंदिर , पूर्वीदेवी मंदिर , दुर्गा मंदिर , शंकर मंदिर एवं हनुमान मंदिर होते हुए कथा स्थल पर समाप्त हुई । 
 

      कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कथा रोज़ सांय 3 से 6 होगी । कलश यात्रा में बबिता शर्मा , विद्या मौर्या , संस्था के अध्यक्ष हरीश चंद्र पांडेय सहित भारी संख्यां में महिलाओं एवं पुरुषो ने उपस्थित होकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई। कलश यात्रा में क्षेत्रीय पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी , पार्षद साधना वर्मा , मंडल अध्यक्ष डॉ०यू.एन पांडेय उपस्थित रहे । कलश यात्रा के उपरांत सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया।।