लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित विजय पुरवा गांव के पास अचानक चलती हुई कार आग का गोला बन गई। कार में लगी आग को देखते हुए उसमें सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। पूरी घटना विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित विजय पुरवा गांव की है। जहां पर मारूति 800 गाड़ी में चलते समय शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कार में लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर जिससे आस-पास से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत रहे आग लगने से उसमें बैठे लोगों में से किसी के भी किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने कार में लगी आग पर पर काबू पा लिया।
कार बनी आग का गोला