लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित कालिदास मार्ग पर सेवा चिकन दुकान से सटे ख बे में शुक्रवार को अचानक से आग लग गई। ख बे में लगी आग देखते ही देखते लिया विकराल रुप धारण कर लिया। वहीं आग लगता देख पूरी सड़क पर अचानक अफ रा-तफ री का माहौल बन गया। जिसके बाद ही लोगों ने फ ायर विभाग को सूचना देने के साथ ही आस-पास मौजूद लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। मौके पर पहुंची हजरतगंज की दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर कुछ घंटों में ही आग पर काबू पा लिया। पूरी घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के कालिदास मार्ग की है। जहां अचानक तारों में हुई शार्ट-सर्किट से बिजली के खंबे में आग लग गई। जिससे राहगीरों के साथ ही दुकान में मौजूद लोगों में हाहाकारमच गया। ख भे से सटी सेवा चिकन दुकान की तरफ से बिजली विभाग को फ ोन कर लाइट कटवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। फि लहाल आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस आगे की काररवाई करने में लगी है।
कालीदास मार्ग पर लगी आग