लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने गस्त के दौरान अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम ऊगपुर थाना बेनीगंज, इन्द्रपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी 242 सतारपुर थाना फूलगंज लखीमपुर, कैलाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गणऊ रायपुरवा थाना कूडेभार सुल्तानपुर, संजय पुत्र विनोद कुमार निवासी ऊगपुर, किशन पुत्र रामऔतार निवासी देवरी कैल थाना संदना सीतापुर को जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मालफड़ 4250 रुपया व जामा तलाशी में 520 रुपया नकद बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया।