जेल का निरीक्षण



 जिला करागार व नारी बंदी निकेतन कारागार का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व एसएसपी  द्वारा  निरीक्षण किया गया। सुबह ग्यारह बजकर चार मिनट पर जिला कारागार पंहुँचे डीएम व एसएसपी ने महज 30 मिनट में जेल का निरीक्षण कर बाहर आ गए। जेल के बाहर मीडिया के सवालों के जवाब में डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब सही पाया गया। जिला जेल के सीसीटीवी व जैमर को लेकर पूछे गए सवालों पर विना जवाब दिए वापस चले गए। वही जेल से वापसी के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गोसाईगंज थाने का भी निरीक्षण किया। गोसाईगंज थाने की साफ सफाई से लेकर लेखा रजिस्टर भी चेक किये।