लखनऊ। राजाजीपुरम ई ब्लॉक स्थित सत्संग पार्क में चल शुरू हुई श्रीमदभगवत गीता अध्याय-7 कथा में हरिद्वार से पधारे अभयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गीता मनोविज्ञान का परम शास्त्र है मानव मन के सारे प्रश्न व उत्तर श्रीमद भगवत गीता में मिलते हैं। इस लिए सभी को भगवत गीता की कथा सुननी और पढनी चाहिए।कथा में वीरेंद्र अवस्थी, अनिल अवस्थी, संजय शर्मा, आलोक,दिनेश सिंह, विनय अवस्थी सहित तमाम भक्तों ने कथा का रसपान किया।
जीवन जागने की कथा है भगवदगीता-अभयानंद सरस्वती