लखनऊ। जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन परिसर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश हेतु प्रवेश-पत्र की व्यवस्था दिनांक 01.12.2019 से लागू की जा रही है। इस तिथि के बाद बिना पास वाहनों का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने अथवा सहायता हेतु श्रीमती रश्मि खरे, कार्यवाहक व्यवस्थाधिकारी, पास-आॅफिस से उनके इंदिरा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में अथवा मोबाइल नं0- 9454421163 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी आज यहां राज्य सम्पत्ति विभाग के विशेष सचिव श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है, जिसमें 214 चार पहिया वाहन खड़ें किये जाने की व्यवस्था की गई है। राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा परिसर में दैनिक प्रवेश पत्र/चार पहिया वाहन पास बनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुसार उक्त भवनों में स्थित विभागों के सभी सरकारी वाहनों एवं पे-मैट्रिक्स लेवल-10 एवं उससे उच्च वेतनमान के अधिकारियों के निजी चार पहिया वाहनों के भी पास बनाये जानें की व्यवस्था की गई है।
श्री शुक्ल ने बताया कि जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन में बैठने वाले सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा की गयी है कि वह अपने वाहनों के वाहन पास उक्त निर्धारित तिथि के पूर्व बनवा लें एवं अपने वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में ही पार्क करने के निर्देश सम्बंधित वाहन चालकों को दें। दो पहिया वाहन चालक अपने निजी पास सुरक्षा कर्मियों को दिखाकर अपने वाहन परिसर के अन्दर ले जायेगें और निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करेगें।