लखनऊ। राजधानी में शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के वावजूद भी जमीनो के खेल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह बेख़ौफ़ घूम रहे है।फतेहगंज के अमित रावत के बाद एक और किसान अपने जीवन से ऊब चुका है।वह भी अमित के नक्शेकदम पर चलने की सूचना प्रशासन को दे चूका है
पारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोसा भरोसा गांव में खसरा संख्या 1333 स है। जिसे रमा चौरसिया के द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करा कर बेचने का खेल चल रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण लालजीत पुत्र राम आसरे हैं जो कि हरदोई जिला के निवासी हैं।इनको जालसाजी कर 1200 वर्ग फिट का प्लाट बेच दिया ।इसकी सूचना लालजीत ने थाना पारा पर दी थी।जिसका मुकदमा भी दर्ज है ।
यह जमीन डॉ अजय गुप्ता के नाम है और बेच कोई रमा चौरसिया रही है। जमीन खरीदने के बाद जब लोग कब्ज़ा लेने पहुंचते है तो फिर डराने धमकाने का दौर शुरू हो जाता है।इसी सम्बन्ध में सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन भी किया जा चूका है।अधिकारियो और पुलिस के संज्ञान में सारी बातें पहुंच चुकी है।यदि समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की गई तो और लोगो के साथ भी इस प्रकार की पुनरावृत्ति हो सकती है।
यह जमीन डॉ अजय गुप्ता के नाम है और बेच कोई रमा चौरसिया रही है। जमीन खरीदने के बाद जब लोग कब्ज़ा लेने पहुंचते है तो फिर डराने धमकाने का दौर शुरू हो जाता है।इसी सम्बन्ध में सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन भी किया जा चूका है।अधिकारियो और पुलिस के संज्ञान में सारी बातें पहुंच चुकी है।यदि समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की गई तो और लोगो के साथ भी इस प्रकार की पुनरावृत्ति हो सकती है।