इन्फ्रास्ट्रक्चर के 10 वर्षीय दीर्घकालिक रख-रखाव, संचालन एवं प्रबन्धन हेतु अनुबन्ध पर हस्ताक्षर
लखनऊ। नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ''गोपाल जी'' एवं प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग तथा महापौर नगर निगम, गोरखपुर की उपस्थिति में कल दिनांक 28 नवम्बर, 2019 को अपरान्ह 01ः00 बजे स्थानीय निकाय निदेशालय (निकट शहीद पथ) में परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, प्रबन्ध निदेशक, उ॰प्र॰ जल निगम, नगर आयुक्त, नगर निगम, गोरखपुर क्षेत्र (गोरखपुर, अयोध्या एवं सुल्तानपुर) सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट व इनसे जुड़े समस्त इन्फ्रास्ट्रक्चर के 10 वर्षीय दीर्घकालिक रख-रखाव, संचालन एवं प्रबन्धन हेतु अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।