लखनऊ। गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर रविवार को राजधानी में विविध आयोजन हुए।बाबा दीप सिंह सोसाइटी के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि लखनऊ टू व्हीलर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन द्वारा जत्थेदार जसवीर सिंह की अगुवाई में प्रातः 10:00 से 3:00 बजेतक हरिओम मंदिर लालबाग में गुरु नानक देव Y
का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया।
हरि ओम मंदिर में भी धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व