सुल्तानपुर । तहसील क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत देहली बाजार में हलियापुर बेलवाई मार्ग पर सड़क के किनारे बन रहे मानक विहीन मटेरियल के चलते ,ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली धँस गई । सोनवरसा प्रधान जितेंद्र सिंह काका की जे सी बी मंगाकर ,ग्रामीणों के सहयोग से धंसी ट्राली निकाली गई ।
बताते चलें कि विगत तीन वर्ष से हलियापुर बेलवाई मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है ।देहली बाजार में सीसी
रोड के किनारे जलनिकासी के लिए बनाई गई ड्रेन मानकों की अनदेखी चलते , इतनी कमजोर हैं कि एक लोडेड ट्राली को बरदास्त नही कर पाया जिससे ट्राली धँसकर वहीं फंस गई ।यही नही,हलियापुर बेलवाई मार्ग से अन्य मार्गों को जाने को जाने वाले रास्तों पर ,बनाई गई ड्रेन , कमजोर होने की वजह से टूट रही है । जिससे लोडेड वाहनों से बनाई गई ड्रेन ,के टूटने का खतरा बढ़ गया ।
उदाहरण के लिए भ्रष्टाचार का यह जीता जागता नमूना ,विभागीय तथा सम्बंधित साहबों के भ्रष्टाचार का पोल खोल रहा है । लोडेड ट्राली जाते समय ट्रेन की छत टूट जाने से ट्राली धसने के बाद , लोगों ने सोनवरसा प्रधान जितेंद्र सिंह ष्काकाष् की
जेसीबी मंगवा कर ट्राली को बाहर कराया । फलस्वरूप हादसा होते-होते बचा ।स्थानीय लोगों में ,मानक विरुद्ध निर्माण से ,आगामी खतरे के मद्देनजर आक्रोश देखा जा रहा है सोनवरसा प्रधान जितेंद्र सिंह ,नंदकिशोर कनौजिया ,आनंद तिवारी ,सहित दर्जनों लोगों ने,निर्माण कर रहे संस्था के जिम्मेदरों को सवालों के कठघरे में खड़ा करते हुए , शासनएवम जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच करवाने की की मांग की है।