हजरतगंज कोतवाली में निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक की हुई विदाई पार्टी

लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली में निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक राधा रमन सिंह को पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेश चंद्र रावत तथा थाना हजरतगंज स्टाफ द्वारा विदाई दी गई l निरीक्षक राधा रमन सिंह का स्थानांतरण जनपद लखनऊ से जनपद उन्नाव के लिए हुआ हैl इनके द्वारा हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी पद पर 15 माह का कार्यकाल कुशलता पूर्वक पूर्ण करने , स्टाफ को कुशल नेतृत्व प्रदान करने , जनता व स्टाफ के प्रति मधुर समन्वय बनाए रखे जाने हेतु उनकी सराहना की गई तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l