लखनऊ। हसनगंज मे पुलिस ने चोरी की दो वारदातो
का इधर खुलासा करते हुए शादी समारोह मे नकदी और जेवरो से भरा बैग
चुराने वाले एक चोर को पकड़ कर सलाखो के पीछे पहुॅचाया ही था कि कुछ
घंटो बाद हसनगंज पुलिस को सूचना मिली की डालींगज क्रासिंग के पास बने एक
कूल कार्नर का टीन शेड तोड़ कर घुसे चोरो ने कूल कार्नर से नकदी और
सामान चोरी कर लिया। सूचना पाकर पुलिस पहुॅची और जाॅच शुरू कर दी। कूल
कारनर की मालकिन ने पुलिस को तहरीर दे दी है। जानकारी के अनुसार इरादत
नगर डालीगंज हसनगंज की रहने वाली निर्मला कुमारी की हसनगंज थाना क्षेत्र के
डालीगंज क्रासिंग के पास सिंघल मार्केट मे श्री शिवंास कूल कार्नर के नाम से
दुकान है। निर्मला की दुकान पर निर्मला के अलावा उनके दो भाई श्याम
किशोर और जितेन्द्र भी बैठते है। गुरूवार को निर्मला अपनी दुकान बन्द कर
रोज की तरह घर गई थी शुक्रवार की सुबह जब वो अपने भाई के साथ अपनी
दुकान खोलने पहुॅचंी और उन्होने अपनी दुकान का शटर उठाया तो अन्दर
का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए। दुकान के उपर पड़ा टीन शेड टूटा
हुआ था गल्ले मे रख्खे करीब 20 हजार रूपए गायब थे साथ ही दुकान मे
रख्खी मंहगी चाकलेट मंहगे बिस्कुट आदि करीब 20 हजार रूपए कीमत का सामान
भी गायाब था। कूल कार्नर मे हुई चोरी की सूचना हसनगंज पुलिस को दी
गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची और जाॅच शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार
उनकी दुकान के आस-पास सीसीटीवी कैमरे नही लगे है। पीड़िता निर्मला कुमारी
की तहरीर पर हसनगंज पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरो
की तलाश कर रही है।
हजारो की चोरी