लखनऊ। गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और सत्कार से मनाया गया।बाबा दीप सिंह सोसाइटी के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि रविवार को गुरुद्वारा अलीगंज में गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी दलजीत सिंह के संयोजन विशेष दीवान का आयोजन किया गया इसमें दरबार साहिब अमृतसर से आए रागी भाई हरजीत सिंह ने शबद कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया।
ज्ञानी दलजीत सिंह ने गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गुरुद्वारा इंचार्ज तरसेम सिंह ने सभी संगतो को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर बधाई दी। इस अवसर पर मैनेजर दरबार साहिब अमृतसर से नरेंद्र सिंह, एवं अंग्रेज सिंह, अरविंदर सिंह, गुरदेव सिंह उपस्थित थे एवं अलीगंज से पम्मी भाटिया, पीपी सिंह, किट्टू भाटिया, जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह, रविंदर कौर, परमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह लक्की शामिल थे।कार्यक्रम की समाप्ति पर मिष्ठान प्रसाद एवं गुरु का लंगर वितरित किया गया।
गुरुद्वारा अलीगंज में सजा विशेष दीवान,बटी मिठाई