लखनऊ।ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज में सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी पर्व एक दिसंबर को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जा रहा है।
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कार्यक्रम 30 नवंबर शाम 7:30 से 11:00 बजे तक व 1दिसंबर प्रातः 4:00 बजे से 4:00 बजे तक व सायं 7:30 बजे से 11:00 बजे तक होगा। गुरु साहिब की शहीदी के वक्त प्रातः 11:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर के फूलों की वर्षा होगी।
इस अवसर पर विशेष रूप से दरबार साहिब अमृतसर से भाई दलबीर सिंह , लुधियाना से भाई पवनदीप सिंह एवं तख्त हरिमंदर पटना साहिब से जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गोहर मुख्य रूप से पधार रहे हैं।