गुम मोबाइलो को बरामद कर नागरिको को वितरित किये

लखनऊ।नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ  कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी सुरेश चंद्र रावत की सर्विलांस सेल टीम के द्वारा जनता के खोए हुए कुल 50 अदद  मोबाइल को बरामद करके उनके वास्तविक धारकों को गुरुवार को हजरतगंज कोतवाली स्थित पुलिस अधीक्षक पूर्वी कार्यालय में उनके सुपुर्द किया गया l


     यह मोबाइल फोन लखनऊ जनपद के  विभिन्न  स्थलों से  व बाराबंकी हरदोई  सुल्तानपुर  आगरा जनपदों से  रिकवर किए गए हैं lमोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई व लखनऊ पुलिस को धन्यवाद दिया गयाl फरवरी 2019 से अब तक पुलिस अधीक्षक पूर्वी सर्विलांस सेल द्वारा कुल 300 अदद मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया जा चुका हैl