आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात को पकड़े गए प्रेमी युगल की दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर को परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कालिका मंदिर में ले जाकर शादी करा दी। प्रेमी युगल की शादी का मामला पूरे क्षेत्र में दिन भर चर्चा का विषय बना हुआ था।
जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का काफी दिनों से मुबारकपुर क्षेत्र के एक गांव के युवक से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे ग्रामीणों ने कहीं से आते हुए देख प्रेमी युगल को गांव के बाहर पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद परिजनों को सूचना दिया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पकड़े गए प्रेमी युगल के परिजनों के बीच कई घंटे तक पंचायत चली। पंचायत के बाद परिजनों ने प्रेमी युगल की शादी कराने का फैसला ले लिया। ग्रामीणों की मौजूदगी में कालिका मंदिर में पकड़े प्रेमी युगल की शादी हो गई।