गोबिन्द बल्लभ पंन्त पॉलीटेक्निक मे हुआ दीक्षांत समारोह

लखनऊ।मोहान रोड स्थिति राजकीय गोबिन्द बल्लभ पंन्त पॉलीटेक्निक मे सोमवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह के आयोजन किया गया | इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओ को भी सम्मानित किया गया |  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डारेक्टर श्रीनिवास द्विवेदी ने तीनो ब्राँन्च के सिविल इलेक्ट्रिकल मकैनिकल के उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया | मुख्य अतिथि द्वारा टॉपर आने वाले छात्रो को गेल्ड मेड़ल , द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओ को सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओ को ब्रॉन्च देकर  सम्मानित किया गया |प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर करीब 85 छात्र - छात्राओ को अंग पत्र और सार्टीफिकेट भी बाँटे गये | इस मौके पर छात्र- छात्राओ के साथ शिक्षकगण मौजूद रहे |