लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि ग्राम सोनबरसा कासिमाबाद गाज़ीपुर के रहने वाले जयराम यादव ने षिकायत की थी कि तहसील कासिमाबाद गाज़ीपुर के राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उनसे उनके खेत की ज़मीन की पैमाईष कराए जाने के एवज़ मे 7 हज़ार रूपए की रिष्वत मांग रहे है। जयराम यादव की षिकायत पर एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा वाराणसी इकाई के इन्स्पेक्टर संतोष कुमार दिक्षित के नेतृत्व मे ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने घूसखोर राजस्व इन्स्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को कासिमाबाद तहसील परिसर से 7 हज़ार रूपए की रिष्वत लेते हुए रंगे हाथो धर दबोचा । ट्रैप टीम ने घूसखोर निरीक्षक के खिलाफ थाना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। एसपी राजीव मल्होत्रा के अनुसार दूसरी षिकायत इमलीपुरा झांसी के रहने वाले हरिषंकर द्वारा प्राप्त हुई हरिषंकर की षिकायत थी कि तहसील सदर झांसी मे तैनात राजस्व लेखपाल पियूष रिछारिया उनकी माता जानकी बाई के नाम पर ज़मीन को दाखिल खारिज कराए जाने के एवज़ मे उनसे 6 हज़ार रूपए की रिष्वत मांग रहा है। हरिशंकर की षिकायत को उन्होने गम्भीरता से लेते हुए उन्होने झांसी इकाई के इन्स्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन कर दिया। इन्स्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने घूसखोर लेखपाल की गिरफ्तारी के लिए रणनिति बनाई और आज घूसखोर लेखपाल पियूष रिछारियो को 6 हज़ार रूपए की रिष्वत की रकम के साथ एलाईट चैराहे के पास से रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। रिष्वत खोर लेखपाल के खिलाफ नवाबाद कोतवााली मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
घूसखोर अफसर गिरफ्तार