गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। बंथरा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में पिछले तीन महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन माह से गैंगस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त रामबाबू पाल निवासी ग्राम हिम्मत खेडा को बनी पुल अन्डर पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।