एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक , मुखबिर से सूचना मिली थी कि मरीकम्पनी पुल के नीचे स्थित कट, जनपद कानपुर नगर के पास जाली नोटों की सप्लाई करने वाले कुछ व्यक्ति किसी से डील के लिए आ रहे है। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम व पता अमित राठौर व अवधेश सिंह निवासीगण जनपद कानपुर नगर बताया है। आरोपियों के कब्जे से 100 रूपये के 84 नोट कुल 8400 रूपये व 200 कूटरचित 05 नोट व एक बाइक बरामद हुए हैं।
एसटीएफ ने कानपुर से दो लागों को किया गिरफ्तार