एस पी ट्रांस गोमती से मिले व्यापारी नेता

लखनऊ।उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मँडल का एक प्रतिनिधि मँडल संस्थापक शिव बहादुर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में एस.पी.ट्रासगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव से मिला।तथा एक ज्ञापन भी सौंपा।एस.पी.ने वार्ता के दौरान कहा कि व्यापारी बाजारों मे सिक्योरिटी गार्ड रखें और जहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां प्राथमिकता पे लगवाने का काम करे।व्यापारियो के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर किए जायेंगे, पुलिस व्यापारी समन्वय बैठक स्थापित की जायेगी और आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अगर ऐसा कोई करता है तो उसे दण्डित किया जायेगा।इस प्रतिनिधि मँडल मे शिव बहादुर पटेल, अनिल वर्मा,आदर्श पटेल, जिआऊल अहमद, सुजीत यादव, अजय यादव, आदि प्रमुख लोग शामिल थे।