गोसाईगंज। गोसाईगंज के निजामपुर व मलौली गांव का गुरुवार की दोपहर नेशनल लेबल मॉनिटर (एल एन एम) अरुण कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों व शौचालयों का निरीक्षण किया गया। निर्माण की धीमी गति पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आवासों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ राष्ट्रीय आजीवक मिशन के तहत समूहों से जुड़ी महिलाओ से बातचीत की । इस दौरान विधवा वृद्धा पेंशन धारको के मासिक पेंशन बढ़ाये जाने की गुहार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने मलौली गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की। बच्चों से अंग्रेजी में किये गए सवालों के जवाब पाकर शिक्षको की तारीफ की।
एनएलएम ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण