लखनऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एल्मिको) कानपुर के द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों के वितरण हेतु दिनांक 25 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 857 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया था।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है जिनके द्वारा चिन्हाकंन शिविर में सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु अपना आंकलन/रजिस्ट्रेशन कराया था वह प्रत्येक दशा में समय से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिससे उनका कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया जा सके।
एल्मिको कानपुर के द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण