लखनऊ। थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नरेश नगर मोड़ के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी रमेश उर्फ राजेश मस्ताना को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद हरदोई से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-रमेश उर्फ राजेश मस्ताना निवासी मोहल्ला बगिया थाना अल्लागंज जनपद शाहजहाॅपुर का है।