लखनऊ।डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मे मंगलवार सुबह पैरा मेडिकल कोर्स के छात्र छात्राओ ने शिक्षक पर प्रतारणा के कारण छात्रा के बेहोश होने का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया | नाराज छात्र छात्राएं प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गये | करीब पाँच घंन्टे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षको ने छात्रो को दीक्षांत समारोह के बाद कुलपति से मिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रो द्वारा प्रदर्शन को समाप्त किया गया |
आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने की बात कहकर उसे माँन्सिक रूप से प्रताणित भी किया गया | जिसके कारण काजल दोपहर करीब तीन बजे बेहोश हो गई | काजल को बेहोश देख क्लास के छात्रो ने उसे इलाज के लिए चरक हास्पिटल ले जाया गया जहाँ उसे देर रात इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई | मंगलवार सुबह शिक्षक से नाराज छात्रो ने प्रशासनिक भवन के सामने गम्भीर आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे | छात्र छात्राओ ने शिक्षको पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बताया कि विवि द्वारा मेडिकल फीस देने के बाद भी विवि प्रशसन द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नही कराई जाती है | छात्रो को प्रदर्शन करता देख प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यो द्वारा छात्र छात्राओ को समझाकर छात्रो को शांत कराया गया |