डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कंपनियों ने किया पचास छात्रों का प्लेसमेंट

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कई कंपनियों ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए दस्तक दी है। इसके अलावा एनआईआईटी व कॉमहार्ड कंपनी ने अपने यहां पर करीब 50 से अधिक छात्रों का चयन किया है। इसमें एनआईआईटी ने
बीटेक के 31 छात्रों को अपने यहां पर नौकरी दी है। एकेटीयू प्रशासन के मुताबिक बिरला साफ्ट कंपनी की ओर से एकेटीयू के सम्बंधित छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।


                 इसमें शामिल होने के लिए छात्र 14 नवम्बर तक एकेटीयू पर दिए गए गूगल लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। प्लेसमेंट में कम्प्यूटर साइंस,इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स इंस्ट्रूमेंटल, कम्प्यूटर इलेक्ट्रानिक्स के छात्र शामिल हो सकते हैं। कंपनी में चयनित छात्रों को ट्रेनी डेवलपर के पद पर 3.25 रुपए सालाना पैकेज पर नौकरी दी जाएगी। वहीं, कामहार्ड कंपनी ने अपने यहां 23 छात्रों को ऑब ऑफर की है।