डिटेंशन आफ क्रिमिनल की तरफ बढ़ते पीएसी के कदम



मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी प्राइवेट सुरक्षा हाइब्रिड मॉडल मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा,सामानों की रखवाली से एक कदम आगे बढ़ते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की धर पकड़ भी करने लगा है।

मेट्रो सुरक्षा आयुक्त इंद्रजीत सिंह रावत ने बताया कि बजे बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया।  21/11/2019 को प्लेटफॉर्म पर स्टेशन कंट्रोलर रितेश सोनी ने CCTV में इस व्यक्ति की हरकतें देखी तो इसकी तश्वीर सुरक्षित कर लिया और सुरक्षा गार्ड जय प्रकाश को इसकी फोटो दी। आज  सुरक्षा गार्ड  राजन कुमार प्लेटफॉर्म न. 02 पर उस व्यक्ति को पकड़ा और स्टेशन कंट्रोलर रूचि के पास ले गया। पुलिस चौकी स्टेशन रोड से पुलिस आयी और गिरफ्तार कर ले गयी।