लखनऊ। धन्वन्तरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में ऐशबाग, भूसामण्डी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उपस्थित थे। उन्होनें इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा और व्हील चेयर का वितरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव की सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है और धन्वन्तरी सेवा संस्थान के लोग अपने इस कर्तव्य का भली-भांति पालन कर रहे है।
इस स्वास्थ्य शिविर में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा0 राजीव लोचन गुप्ता व उनकी टीम उपस्थित थी साथ ही अवध प्रान्त के उपाध्यक्ष, राजीव मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ के अमित गुप्ता, सेन्ट्रल बार एसोशिएशन के अवनीश दीक्षित, प्रकाश मिश्रा तथा धन्वन्तरी सेवा संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।