लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर अमित कुमार दुबे ने अभियुक्त इश्तिहाक अहमद पुत्र हसमत अली निवासी नवाबपुरवा, मुख्तार अहमद पुत्र हसमत अली निवासी विवेक खण्ड, नियाज पुत्र अशफाक खान निवासी केकेेसी संजोग नगर, इस्तिखार अहमद पुत्र हसमत अली निवासी नवाबपुरवा के खिलाफ धारा 110 जी दप्रसं की कार्यवाही की है।
धारा 110 जी की कार्यवाही