धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण






गोसाईगंज। खाद्य एवं रशद विभाग के विशेष सचिव छोटे लाल द्वारा गोसाईगंज के धान क्रय केंद्रों का शक्रवार को निरीक्षण किया गया। जिस दौरान मिलरों द्वारा धान न उठाने के साथ क्रय केंद्रों पर पैसा न होने से किसानों का भुगतान लंबित होने का मामला सामने आया। उन्होंने मलौली समिति के साथ गंगागंज क्रय केंद्र व शिवलर केंद्र की जांच की।