लखनऊ। देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज की सभी शाखाओं में बाल दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यर्पण कर किया।
उक्त अवसर पर श्री वाजपेयी ने नेहरू जी के जीवन से जुडे अनेक प्रेरक संदर्भ बता कर देश के प्रति उनके योगदान से उपस्थित लोगो को अवगत कराया।तत्पश्चात विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू पर लिखित अनेक कविता, भाषण, नाटक एवं गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया तथा विद्यार्थियों ने म्यूज़िकल चेयर, खोखो ,कबड्डी, बैडमिंटन,क्रिकेट, रेस आदि खेलो में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर सभी को टॉफी, मिष्ठान, चॉकलेट का वितरण किया गया।अंत मे संस्था के उपप्रबंधक कवि मनु व्रत वाजपेयी ने सभी का अभार व्यक्त किया।