लखनऊ। दौलत देवी स्मृति संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी, संरक्षक डाॅ मकबूल अहमद खान ( उपनिदेशक केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ) व महासचिव पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा ने दादी मां दौलत देवी की पावन स्मृति में पूर्व जिला जज व विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम लखनऊ के अध्यक्ष जनाब सैय्यद मुहम्मद हसीब को अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
दौलत देवी स्मृति संस्थान ने पूर्व जिला जज का किया सम्मान