डकैत मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक , सूचना मिला थी कि कुख्यात डकैत अनुराग मिश्रा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत नये यमुना पुल के पास अरैल क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाश ने टीम पर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी गई।  टीम द्वारा भी साहस का परिचय देते हुए फायरिंग की गई और घेरकर उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता अनुराग मिश्रा उर्फ राजू उर्फ अभय सिंह पुत्र दादूराम उर्फ बैजनाथ निवासी  तरहटी थाना कालिंजर जनपद बांदा बताया है।