लखनऊ। राजधानी में बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इस बार पूर्व सभासद के घर को चोरों ने निशाना बनाया। देर रात मकान की दीवार में सेंध मारकर करीब 50 हजार की चोरी को अंजाम दिया। सुबह उठे लोगों को घर में चोरी की जानकारी हुई। पीडि़त के मुताबिक, सूचना देने के बाद सिर्फ एक सिपाही मौके पर आया था। पीडि़त ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मामला काकोरी के कस्बा के इमाम बाग वार्ड का है। यहां खेतों के किनारे पर पूर्व सभासद राम खेलावन रहते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब एक बजे चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध कर नकदी समेत जेवर उड़ा ले गए। शनिवार तड़के परिवार के लोगों की आंख खुली तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखा एक बक्सा खुला पड़ा था और दो बक्से गायब मिले। बाहर निकल देखा तो दो बक्से खेत में पड़े मिले। पीडि़त राम खेलावन ने बताया कि करीब 50 हजार की चोरी हुई है। सूचना देने के बाद सिर्फ एक सिपाही मौके पर आया था। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास जुआरियों का जमावड़ा लगता है। पुलिस गश्त पर भी नहीं आती है।
चोरों ने पूर्व सभासद के घर की दीवार में सेंध लगाकर की चोरी