चोरी की तीन LED टीवी सहित तीन अभियुक्त गिरफतार





पीजीआई कोतवली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के लाखों के समान सहित चोर को गिरफतार कर ली । पूछताछ के दौरान गिरफतार अभियुक्त ने बेचे गये समान को और खरीदार को भी देर शाम गिरफतार कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया । पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को गस्त के दौरान एस आई अंजनी कुमार को सूचना मिली कि  अंशल चौकी क्षेत्र मे कुछ लोग चोरी का समान बेचने जा रहे  है सूचना पाकर एस आई अपनी क्राईम टीम के साथ मझिगवां रेलवे क्रासिंग के पास घेरा बन्दी कर दी उसी दौरान एक युवक भोरी मे कुछ समान लेकर आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस की क्राईम टीम ने आवाज देकर रोकना चाही तो युवक भागने लगा । पुलिस टीम युवक दौडकर पकड लिया गया पकडे गये युवक  ने पूछताछ मे अपना नाम सुशील कुमार पुत्र रामनाथ निजामपुर मझिगवां गोसाईंगंज बयाया । जिसके पास से भोरी से ब्लैक रंग की समसंग की एलईडी बरामद हुई कडाई से पूछताछ पर एक काफी मशीन, एक छोटी फ्रीज छिपा कर रखने और दो एलईडी बेचने की भी बात कबूल की और बताये गये निशाना देही से पुलिस ने सारा समान बरामद कर लिया । चोर का समान रखने और खरीदने वाले  हसनपुर खेवली के ग्राम प्राधान सूरज और निजामपुर मझिगवां के गुड्डू रावत को भी गिरफतार कर विभिन्न धाराओं मे जेल भेज दिया गया ।