चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, श्री जय प्रताप सिंह सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान की मीडिया कार्यशाला एवं लांच
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, श्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल दिनांक 29 नवम्बर, 2019 को अपराहन 2ः00 बजे गोमती नगर स्थित होटल रेनेशां में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान की मीडिया कार्यशाला एवं लांच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं टीकों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की अहम भूमिका है।

यह जानकारी मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने देते हुये बताया कि प्रदेश के 73 जनपदों के 425 ब्लाकों में मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान चार चरणों में चलाया जाना प्रस्तावित है। यह चरण क्रमशः 02 दिसम्बर, 2019, 06 जनवरी, 2020, 03 फरवरी, 2020 तथा 02 मार्च, 2020 से प्रारम्भ होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चरण माह के प्रथम सोमवार से प्रारम्भ होकर सात दिवसों तक चलाया जायेगा।