मोहनलालगंज के देवकली इंटर कालेज में मगंलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुई। इसके बाद छात्राओ ने कश्मीरी ग्रुप डांस ,दीप नृत्य,राधा कृष्ण ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया।वही छात्रो द्वारा प्रस्तुत किये गये हास्य नाटक पाठशाला ने अतिथियों को खुब हसाया सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों की धूम रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अविनाश त्रिवेदी व लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीपी त्रिपाठी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली प्राइमरी की मानसी राजपूत व जूनियर के अभिषेक यादव को सम्मानित करने के साथ ही म्यूजिक चेयर दौड़,साधारण दौड़,आसाधारण दौड़,खो-खो,साइकिल दौङ,क्रिकेट सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओ के विजयी छात्र-छात्राओ को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।मंच का संचालन शिक्षक नवनीत त्रिपाठी ने किया।वही कार्यक्रम में आये अतिथियों का प्रधानाचार्या ज्योति सिहं व उप्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।कालेज के प्रबधंक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल त्रिपाठी,नागेश्वर द्विवेदी,उ०प्र०सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष अशोक तिवारी,ललित शुक्ला,गोपाल शुक्ला,अरूण द्विवेदी सहित अभिभावक,शिक्षक,छात्र-छात्राये मौजूद रही।
छात्रों ने मचाया धमाल